सरकारी राजकीय नलकूप बन गए सो पीस




नहीं दे रहे हैं किसानों को पानी कैसे हो धान रोपाई

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर। हथगाम ब्लॉक के गंगा किनारे स्थित कोतला व मखदूमपुर कला गांव में एक-एक राजकीय सरकारी नलकूप बीमार स्थित में सालों सेे पडे हैं। जिनके चालू न हो पाने के कारण क्षेत्र के किसानो की धान की रोपाई नही हो पा रही है। जानकारी के मुताबिक जब यह सरकारी राजकीय नलकूप चालू हुआ था तो उस समय पानी के साथ बालू निकल रही थी। इसके बाद कुछ दिनों तक किसानों की सिंचाई होती रही बाद में जब से तकनीकी खराबी आ गयी तब से बन्द हो गया तब से अभी तक बंद पड़ा है। तब से अभी तक चालू नहीं हो पाया है। तब से आज तक बिभाग से कोई भी कर्मचारी देखने तक नही आया। 

कोतला गांव निवासी रामखेलावन, रामनरेश, रामभरोसे, प्रभू, शिवशंकर ने बताया कि पहले जब चल रहा था तो जल निगम के कर्मचारी गांव के कुछ जिम्मेदारो को नलकूप की चाभी सौंपकर चलें गये।कुछ दिनों तक किसान सिंचाई करते रहे। जब तकनीकी खराबी आ जाने से बन्द हो गया तो  जलनिगम से शिकायत की गई लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है। 

गांव के ही इस्लाम हुसेन ने बताया कि सरकारी राजकीय नलकूप क्षेत्र में कोतला के मजरे  चकशाह फिरोज व दूसरा एक किमी.की दूरी पर मखदूमपुर कला गांव में स्थित है। जो कि दोनों सरकारी नलकूप तकनीकी खराबी होने के कारण नहीं चल पा रहें हैं। जिससे सैकड़ों बीघा खेती कि सिंचाई नलकूप से होती थी।

टिप्पणियाँ