योग से होता है मन-मस्तिष्क स्वस्थ्य -डॉ सरिता मौर्य
सुजाता मौर्या
चंदौली। विश्व योग दिवस पर जनपद की प्रमुख समाजसेविका डॉ सरिता मौर्य (प्रदेशाध्यक्ष मानवाधिकार सीडब्ल्यूए)ने विश्व योग दिवस पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि विश्व योग दिवस मनाने का श्रेय भारत राष्ट्र के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।
प्रधानमंत्री जी की पहल पर ही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने जाने लगा। योग से व्यक्ति मानसिक, शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहता है। योग एक नियमित अभ्यास है जिससे मनुष्य के मन,शरीर को सक्रिय रूप से सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। योग आज के टेक्नोलॉजी के वर्तमान परिवेश में उत्पन्न हो रही गंभीर बीमारियों को कम करता है। योग कई देशों को एक समूह में खड़ा कर दिया है।योग मानव को अनुशासनात्मक बनाता है। योग वर्तमान समय में कोविड-19 के लिए एक अचूक दवा की तरह काम कर रहा है। फोन वार्ता के दौरान डॉ मौर्य ने यह भी बताया कि प्रथम योग दिवस पर नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केपी पांडेय सर के संरक्षण में योग में यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान भी आया था। आज उसी यूनिवर्सिटी में रिसर्च स्कॉलर की आप वाइस प्रेसिडेंट भी हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें