जनता की सेवा एवं शासन के निर्देशों का पालन करने आये नवागत एस डी एम आर डी राम

पीएल गौतम

सीतापुर। महमूदाबाद तहसील महमूदाबाद में आए नवागत एस डी एम आर  डी  राम जी जिन्होंने तहसील महमूदाबाद का  पदभार ग्रहण किया एसडीएम आरडी राम ने बताया कि मेरा उद्देश्य जनता की हर समस्याओं को दूर करना तथा शासन के निर्देशों का पालन करना। तथा बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व कानूनगो को निर्देशित कर किसानो की समस्याए मौके पर निपटाये ताकि दूर दराज के किसानो को तहसील  के चक्कर न लगाना पडे। 

रामपुर मथुरा क्षेत्र के अंतर्गत जो घाघरा से आच्छादित गांव हैं जो किसान पीड़ित हैं तथा घर व  खेत  कट रहे हैं उनके लिए उचित व्यवस्था करना। इस प्रकार एसडीएम ने जनता के हर दुख व  परेशानी को दूर करने के लिए राजस्व कर्मियों को उत्साहित और प्रेरित किया और जनता के बीच बने रहने को कहा


टिप्पणियाँ