राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जनता दरबार में उत्पीडन के मामलों की बाढ़!
नहीं मिल रहा है नेत्रहीन नफीस को इन्साफ
संजय मौर्य
कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित जनता दरबार मे उत्पीडन के मामलों की बाढ़ सी आ गयी।
घाटमपुर के नेत्रहीन नफीस अहमद, सचेण्डी के देशराज, चमनगंज की फिरदौस फातमा, पुराना कानपुर के सुनील झां सहित कई मामले पंचायत में आये। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की पुलिस थानों में पीडितों की सुनवाई नहीं हो रही है।
न्याय के लिये पीड़ित दर दर भटक रहे है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी पुलिस कमिश्नर व आई जी को ज्ञापन देकर न्याय दिलाने का काम करेगीउत्पीडन के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी आयोजित किया जायेगा। आज जनता दरबार में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, दिनेश यादव आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें