टीकाकरण अभियान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया। यूनिसेफ के सहयोग से जिले में कोविड के प्रति उपयुक्त व्यवहार एवं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को युवाओं की भूमिका विषय पर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों को वर्चुअल प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक पाण्डेय ने कहा कि कलस्टर वैक्सीनेशन अभियान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। 18 वर्ष से 44 वर्ष एवं 44 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण कराए जाने की मुहिम में सभी युवाओं को पूरी तन्मयता से लग जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस समय स्थितियां नियंत्रण में हैं, लेकिन हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। मास्क का इस्तेमाल, फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन एवं बाहरी वस्तुओं को छूने की दशा में हमें अपने हाथ को बार-बार धुलने और सैनिटाइज करने की क्रिया को अपनी आदत में शामिल करना है। इससे हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर का डंटकर मुकाबला कर सकेंगे।
प्रशिक्षण में एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र सिंह ने लक्षणों के विषय में बताते हुए कहा कि शुरुआती लक्षणों के दिखाई देने पर खुद को आइसोलेट करें और तत्काल जांच कराकर इसका प्रभावी उपचार शुरू कराएं है। संक्रमण के शुरुवाती दौर में लापरवाही से ही स्थितियां नियंत्रण के बाहर हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के स्तर से कोविड-19 की जांच एवं इसके प्रभावी उपचार हेतु पूर्णरूपेण तैयारी की गई है। उन्होंने वर्तमान में तेजी से फैल रहे एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के संभावित खतरों के प्रति भी युवाओं को आगाह किया। उन्होंने अपील किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए प्रयासों को जमीनी स्तर तक ले जाने में युवा अपना योगदान दें।
यूनिसेफ के जिला समन्वयक डॉ. हसन फहीम ने कोरोना के प्रति युवाओं का उन्मुखीकरण किया। उन्होंने प्रशिक्षण में प्रतिभागी युवाओं को कोविड टेस्टिंग, कोविड के दौरान उपयुक्त व्यवहार, टीकाकरण के दौरान आम जनमानस द्वारा अधिकांशत पूछे जाने वाले प्रश्नों का क्रमिक रूप से उत्तर दिया।
डॉ. हसन ने कोरोना की रोकथाम, देखभाल और बुनियादी सेवाओं के लिए जारी हेल्पलाइन नं. 1076, स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800 1805 145, एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र का नंबर 1070, एंबुलेंस सेवाओं के 108/102 नंबरों के विषय में जानकारी दी ।
इस वर्चुवल प्रशिक्षण में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी सहित आठ ब्लॉक के स्वयंसेवक एवं युवा मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें