सपा नेता पूर्व मंत्री ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
रवि मौर्य
अयोध्या। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार का आरोप।सपा नेता व पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।10 मिनट के अंदर दो करोड़ की जमीन 18:30 करोड़ में एग्रीमेंट कराने का आरोप। अयोध्या के बाग विजेश्वर में है 1820 स्क्वायर फीट जमीन।
अयोध्या के एक बाबा ने पहले रवी मोहन मिश्रा सुल्तान नवसारी को बेचा दो करोड़ में। ठीक 10 मिनट बाद ट्रस्ट ने 18:50 करोड़ में किया एग्रीमेंट। एग्रीमेंट और बैनामे में दोनों में ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय है गवाह। पवन पांडे ने सीबीआई जांच की किया मांग। 17 करोड़ रुपये रवी मोहन व सुल्तान अंसारी के खाते में किया है आरटीजीएस। आरटीजीएस किए गए धनराशि की जांच की मांग। 18 मार्च 2021 को किया गया एग्रीमेंट व बैनामा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें