नाइट कर्फ्यू का शक्ति के साथ पालन

प्रसून अवस्थी

उन्नाव। प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए नाइट कर्फ्यू का शक्ति के साथ पालन कराता उन्नाव पुलिस प्रशासन जिसमें छोटे चौराहे पर क्षेत्राधिकारी नगर कृपाशंकर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे जिन्होंने सभी व्यापारियों को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक दुकान खोलने व बंद करने की सख्त हिदायत दी और उसके बाद भी ना मानने वालों को शक्ति का रुख दिखाया गया साथ में शक्ति मोबाइल प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मी बाला भी मौजूद रही जिन्होंने सभी को कोविड नियमों के विषय में जागरूक किया।

सभी से मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग करने की अपील की वही गांधीनगर तिराहे पर यातायात प्रभारी अरविंद पांडे अपनी समस्त यातायात टीम मुजीब खान राजेश कुमार सिंह रामप्रकाश अनिल कुमार के साथ मिलकर कराते दिखे नाइट कर्फ्यू का पालन सभी को कोविड-19 के विषय में जागरूक किया गया उसके नियम बताए गए उसके बाद भी प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध यातायात प्रभारी ने चलाई चालान प्रक्रिया जिसमें यातायात प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर 82 चालान किए और ₹5500 समन शुल्क भी वसूला गया।

वही गांधी नगर तिराहे पर ही अस्पताल चौकी इंचार्ज राम मोहन सिंह अपनी समस्त टीम अनंत यादव और रोहित कुमार के साथ सभी को कोविड  नियमों के विषय में जागरूक करते दिखे सभी से अनावश्यक घर से निकलने मास्क लगाने सुरक्षित रहने के विषय में बताया उसके बाद भी न मानने वालों के विरुद्ध अस्पताल चौकी इंचार्ज राम मोहन सिंह ने चलाई चालान प्रक्रिया जिसमें अस्पताल चौकी इंचार्ज ने 10 चालान किए और कुछ गणमान्य को आखरी हिदायत देकर भी छोड़ा गया।

टिप्पणियाँ