बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने

भ्रष्ट अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई?
मनोज मौर्य 

लखनऊ। समय रहते नहीं किया जाता ट्रांसफार्मरों में साफ सफाई का काम ट्रांसफार्मरों के घेरे में कई महीनों का कुंडा और झाड़ियां उगने के बाद भी नहीं होती साफ सफाई राजधानी लखनऊ में लगभग गन्दगी से भरे दिखते हैं ट्रांसफार्मरों के घेरे मध्यांचल विद्युत यूनियन गेस्ट हाउस के बगल ट्रांसफार्मर के अन्दर कुंडे के ढेर में अचानक लगी आग गेस्ट हाउस के अन्दर लगे पेड़ की पत्तियों टांसफार्मर में कई दिनों से था इकट्ठा बिजली की कटौती राजधानी लखनऊ हूई तेज।

समय से टांसफार्मरो में नहीं होती मेनटेनेंस और आयलिग लखनऊ के तमाम ट्रांसफार्मर में लगातार आती है आयल लिक की शिकायतें जेई,एसडीओ हो या मध्यांचल विद्युत के तमाम अधिकारी अपने एसी दफ्तर में करते है आराम विधुत उपभोक्ता की शिकायतों पर भी ऐसी  दफ्तर से नहीं निकलते जेई, एसडीओ लाइनमैन को भेज करते हैं उपभोक्ता से धन उगाही आखिर कब जागेंगे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी भ्रष्ट और कामचोर अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई।

टिप्पणियाँ