महिला सिपाही के साथ पीएसी में तैनात ससुर ने किया बलात्कार
प्रमुख संवाददाता
मेरठ। खाकी के घर में ही महिला की अस्मत महफूज नहीं तो है। वह भी तब जब महिला भी पुलिस महकमे में तैनात हो। परिवार में पति सिपाही और ससुर पीएसी में तैनात है। उसके बाद भी ससुराल में अस्मत नहीं बची।
महिला सिपाही को पीएसी में तैनात उसके ससुर ने घर में अकेला पाकर बलात्कार किया। पीड़िता ने जब ये बात अपने कांस्टेबल पति को बताई तो उसने तीन तलाक दे दिया।इतना ही नहीं ससुर ने बलात्कार के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित महिला सिपाही की तहरीर पर कांस्टेबल पति, पीएसी में तैनात ससुर, जेठ, सास समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
दर्ज एफआईआर के मुताबिक महानगर के एक थाने में तैनात महिला कांस्टेबल की शादी तीन साल पहले सिपाही के साथ हुई थी। महिला सिपाही का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। कई बार उसके साथ मारपीट की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें