पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह का एक सराहनीय

विशेष संवाददाता 

देवरिया ऐसे जमाने में विधायक तो रुकना दूर उनके पीआरओ तक नहीं रुक कर समाचार पूछते हैं ऐसी हालात में कांग्रेश के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने कर दिखाया मामला रामलक्षन पुलिस चौकी से 100 मीटर पश्चिम का है जहां अनियंत्रित बाइक चालक का एक्सीडेंट होता है यूपी 52 AZ-9675 रामलक्षन से कन्हौली के तरफ जा रहे थे राजू निषाद पिता का नाम अंगद निषाद उम्र 20 साल ग्राम शिवपुर पोस्ट छापोली थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया जबकि उसी बाइक पर बैठा व्यक्ति विनोद निषाद उम्र 18 साल पिता का नाम ओम प्रकाश निषाद ग्राम अंकटहा पोस्ट छपोली थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया के निवासी हैं 

हालत गंभीर देखते हुए पूर्व विधायक ने अपनी गाड़ी रोक कर एंबुलेंस को फोन किए और जब तक एंबुलेंस नहीं आई तब तक घायल अवस्था में पड़े राजू विनोद के पास खड़े रहे एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजते समय खुद विधायक जी ने सीएमओ देवरिया को फोन कर इसकी जानकारी दी और किसी भी हालत में इन दोनों लड़कों के साथ कोताही नहीं बरतते हुए फर्स्ट ट्रीटमेंट करने कह दिए 


टिप्पणियाँ