बिजली विभाग को हमेशा रहता है अनहोनी का इन्तजार۔۔




प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव।आप अगर बिजली विभाग की लापरवाही देखना चाहते है तो आपको कदम कदम पर दिख जायेंगी।शहर कई जगह ट्रांसफार्मर लगे हैं जिनमें कोई प्रोटेक्शन/जाली नही लगी है और ना ही खतरे का बोर्ड।बीते कुछ दिन पूर्व सदर कोतवाली के अंतर्गत आईबीपी चौराहे एक युवक की मृत्यु इसी कारणवश हो गई थी आए दिन गोवंश भी बिजली की चपेट  में आकर मर रहे हैं। विभाग की एक और बड़ी लापरवाही किसी भी अनहोनी को न्यौता दे सकती है  मामला बडे चौराहे से कचहरी की तरफ जाने पर बीच पुल की रेलिंग में एचटी लाइन के तार विभाग द्वारा बडी ही लापरवाही के साथ बांधा गया है और कही भी खतरे का बोर्ड नही लगाया गया है।बारिस का मैसम है करेन्ट कभी भी रेलिंग मे उतर सकता है।मामले को हल्के में ले रहा है लेकिन कही किसी दिन विभाग की यह उदासीनता भारी पड़ सकती है।।ऐसे में विभाग की ये लापरवाही कभी भी राह चलते लोगो के लिए मुसीबत बन कर टूट सकती है।विभाग की यह लापरवाही कही न कही विद्युत नियम 1956 के विरुद्ध है जिसके चलते कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है।

टिप्पणियाँ