अवध रसोई द्वारा आज भोजन वितरण का कार्यक्रम
अक्षय पात्र के सहयोग से संचालित पूर्व की भांति क्रियान्वित
लखनऊ۔ सेवा भारती विभाग द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन पर अक्षय पात्र के सहयोग से संचालित अवध रसोई द्वारा आज भोजन वितरण का कार्यक्रम पूर्व की भांति क्रियान्वित हुआ۔ सुबह से शाम तक करीब 3000 लोगों को भोजन का लाभ प्राप्त हुआ, साथ ही साथ चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं बलरामपुर अस्पताल में 1000 लोगों को भोजन का वितरण कार्यकर्ताओं द्वारा अनवरत रूप से किया जा रहा है۔ विगत 1 माह से दिन-रात सेवा कार्य में तल्लीन कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने हेतु आज विभाग संगठन मंत्री दिनेश तथा प्रांतीय कार्यकारिणी संपर्क प्रमुख प्रशांत भाटिया के नेतृत्व में जिला संयोजक पश्चिम भाग सुधीर एवं मनीष के सहयोग से सभी सेवारत कार्यकर्ताओं को पकौड़ी और चाय की व्यवस्था कराई गई۔
इस अवसर पर प्रांत स्वास्थ्य आयाम प्रमुख ओम प्रकाश पांडे एवं लखनऊ विभाग के स्वास्थ्य आयाम सचिव आनंद पांडे ने सभी समर्पित कार्यकर्ताओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए यूं ही महामारी काल तक अपना शत-प्रतिशत लगाकर सेवा में तल्लीन रहते हेतु प्रोत्साहित किया۔
विभाग के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा आनंद के सहयोग से 10 कच्चे राशन का किट का वितरण चौक स्थित कोटेश्वर मंदिर तथा जानकीपुरम विस्तार के जरूरतमंद परिवारों में उनके घर पर जाकर किया गया۔
डॉ शुचिता चतुर्वेदी सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं महिला समन्वय प्रांत संयोजिका एवं मनोरमा प्रांत उपाध्यक्ष द्वारा चारबाग में संचालित हो रहे अवध रसोई में तल्लीन कार्यकर्ता अनुज भाग कार्यवाह पश्चिम भाग मनीष शुक्ला प्रचार प्रमुख पश्चिम भाग शिवा दुबे अभिषेक प्रेम डॉ नितिन मल्होत्रा जी ऋषि दुबे घनश्याम अरविंद केजरीवाल मंगल सायंग कार्यवाह शिवाजी नगर आदि का प्रशंसा सहित साधुवाद दिया۔
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें