जिलाधिकारी ने जगन्नाथ रथ यात्रा अनुमति देने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया!




राघवेन्द्र द्विवेदी

भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के सिलसिले मे समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला मिले जिलाधिकारी से।


उन्नाव।भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा दिनाँक 12 जुलाई 2021 दिन सोमवार को नगर में भ्रमण करनी थी। लेकिन गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के कारण जगन्नाथ रथयात्रा समिति के पदाधिकारियों ने आज दिनाँक 28 जून 2021 दिन सोमवार को समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष कमल वर्मा एवं महमन्त्री अंजनी अग्निहोत्री ने रथ यात्रा अनुमति पत्र के साथ उन्नाव जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की, मुलाकात के दौरान कोरोना के चलते जिलाधिकारी जी ने रथ यात्रा अनुमति देने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया है।


जिसके बाद सभी पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि यात्रा दिवस के दिन भगवान जगन्नाथ जी का पूजन योग्य आचार्यों द्वारा किया जाएगा, व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम साँय 03:00 बजे जगन्नाथ दरबार ( स्व. बालेस्वरी स्म्रति भवन ) गिरधर ज्वैलर्स नेहरू नगर में किया जाएगा ।

टिप्पणियाँ