अलीगढ़ में पुलिस का सराहनीय कार्य

सब इंस्पेक्टर आशीष ने बचाई जान

विशेष संवाददाता 

अलीगढ़। उ0नि0 आशीष कुमार थाना दादों, अलीगढ़ की डियूटी गंगनहर साँकरा पर दोनों नहरो के बीच पुल पर लगी थी। पन्नालाल पुत्र तेज सिह यादव निवासी ग्राम हारुनपुर खुर्द थाना दादों, अलीगढ़, नहर की पटरी पर खडा था अचानक समय करीब 1.30 बजे गंगनहर मे गिर गया 

पब्लिक चिल्लाने लगी तो वहाँ डियूटी पर नियुक्त उ0नि0 आशीष कुमार द्वारा उसे बचाने के लिये बिना देरी किये गंगनहर मे कूद गये। डूबने वाले को गंगनहर से बाहर निकाल लिया। जिसे सकुशल घर पहुँचाया गया है।

अलीगढ़ पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर आशीष बचपन में तैराकी सीखी, उसके बाद कई सालों तक तैराकी नहीं की, लेकिन डूबते हुए की जान बचाने के लिए खाकी किस कदर समर्पित है यह दुनिया को दिखा दिया 

सब इंस्पेक्टर आशीष को प्रशस्ति पत्र एवं ₹25000 प्रोत्साहन राशि कलानिधि नैथानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ स्वीकृत की जाती है

टिप्पणियाँ