महिला ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
घटना के 9 दिन बाद भी नहीं हुआ मामला दर्ज..
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूर स्थित सुहिरा गांव की 60 वर्षीय महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है महिला ने बताया बंधा गांव का निवासी कमलेश साकेत पिता गुजाहिर साकेत अपने ननिहाल सुहिरा नाना रामलखन साकेत के यहां आया था 15 जून 2021 की रात्रि 03:00 बजे 10 फीट ऊंचा कच्चा खपरैल मकान डांकते हुए आंगन में कूद पड़ा घर में ताला तोड़ने का प्रयास किया मैं घर पर अकेली थी मेरे शोरगुल करने पर आरोपी मेरे साथ अजीबोगरीब हरकत करने लगा हम अपनी इज्जत बचाने के लिए काफी हद तक संघर्ष की आरोपी से मुकाबला करती रही जब मैं थक हार गई तो आरोपी मेरे साथ शारीरिक संबंध बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया और घटनास्थल से भाग निकला।
मामला माड़ा थाना के बंधौरा पुलिस चौकी के सुहिरा गांव का..
बंधौरा पुलिस पर महिला ने लगाया आरोप कहा मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर लिया गया है आवेदन महिला से प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़िता का कहना है 16 जून को दोपहर जब मेरे परिवार के लोग आए तो हम पुरी घटना की आपबीती बताई 17 जून की सुबह बंधौरा पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करने पहुंची और बंधौरा पुलिस को घटना की आपबीती सुनाई मेरे कथनानुसार पुलिस कंप्लेंट दर्ज नहीं किया जबकि पुलिस को पीड़िता के कथनानुसार एफआईआर दर्ज कर मामले में उचित जांच करनी चाहिए और जो तथ्य सामने आते उस आधार पर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए थी लेकिन बंधौरा पुलिस ने जो 17 जून को कंप्लेंट रिसीव किया है उसमें यह दर्शाया गया है कि आरोपी महिला के घर में चोरी के वास्ते घुसा था फिलहाल इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है जांच में दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा फिर भी बंधौरा पुलिस की कार्यवाही संदेह के घेरे में है पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय पाने की गुहार लगाई है।
इनका कहना है
महिला के शिकायत आवेदन पर मुकदमा कायम किया गया है बालेंद्र त्यागी पुलिस चौकी प्रभारी बंधौरा इस मामले में अपराध पंजीबद्ध हुआ है आरोपी की पता तलाश जारी है अपराध क्रमांक 89 धारा 457 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना के बाद जो तथ्य सामने आएंगे आगे और धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें