कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने अंग वस्त्र भेंट कर दी विदाई
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर | मिश्री लाल मेवा लाल इंटर कालेज रनूपुर मे सेवारत वरिष्ठ लिपिक प्रेम नारायण उत्तम के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित बिदाई समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री व विद्यालय के प्रबंधक ने उन्हे अंगवस्त्र व रामायण भेंट कर भावभीनी बिदाई दी।
बुधवार को गांव रनूपुर मे मिश्री लाल मेवा लाल इंटर कालेज प्रबंध समिति एंव उत्तम सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित बिदाई समारोह मे विद्यालय मे वरिष्ठ लिपिक पद पर सेवारत रहे प्रेम नारायण उत्तम के 30 जून को सेवानिवृत्त होने उन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी व विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार उत्तम ने अंग वस्त्र रामायण की पुस्तक के साथ छड़ी भेंट कर भावभीनी बिदाई दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार उत्तम ने कहाकि विद्यालय मे वरिष्ठ लिपिक पद तैनात रहे प्रेम नारायण उत्तम की कार्यशैली बेहद सराहनीय रही उन्होने हमेशा कर्तव्य निष्ठा के साथ ईमानदारी से कार्य किया है इनकी इस कार्यशैली को लोग हमेशा याद करेंगे।
सेवानिवृत्त हुऐ प्रेम नारायण उत्तम ने मौजूद विद्यालय के स्टाप से कहाकि आप लोगों का सहयोग व प्यार जो हमे मिला मै उसका हमेशा आभारी रहूंगा अगर हमसे जाने अनजाने मे गलतिया हो गयी हों उसे क्षमा करना।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजनाथ गौतम उप प्रबंधक संदीप उत्तम डा. प्रवीण श्रीवास्तव शिवाकांत मिश्रा बलवीर यादव शिव शंकर सचान रामअवतार वर्मा राम शंकर उत्तम रामकुमार वर्मा इंद्रपाल सचान ब्रजमोहन उत्तम दीनदयाल उत्तम प्रधान श्रीकांत उत्तम आदि लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें