प्रदेश की सियासत में एक बार फिर बढ़ा तापमान

बसपा के बागी विधायकों से हुई...

...सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुलाकात

मनोज मौर्य.. 

लखनऊ. यूपी की सियासत में एक बार फिर से दिलचस्प मोड़ आने शुरू हो गए हैं, आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बसपा के सभी बागी विधायकों से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव पर घंटों तक चर्चा की सूत्रों से ज्ञात होता है की बागी विधायकों को सपा निरंतर सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही और बहुत जल्द सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सभी बागी विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कराकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा सकते हैं अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव के लिए पहले बीएसपी के खेमे में सेंध लगाने की कोशिश की थी उस दौरान बसपा के 7 विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया गया था और हाल ही में बसपा ने अपने तो वरिष्ठ विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया है. अटकलों का बाजार गर्म है यूपी की सियासत में हलचल मची हुई है.

बसपा पूरी तरह टूटने की कगार पर

चर्चा यह भी है कि सभी बागी विधायक बहुत जल्द सपा का दामन थाम कर आगामी विधानसभा चुनाव सपा के बैनर तले लड़ेंगे. बसपा पूरी तरह टूटने की कगार पर है और वही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का कहना है कि सभी बागी विधायकों के आने से समाजवादी पार्टी को बहुत बड़ा बल मिलेगा और सब के सहयोग से मिशन 2022 को पूरा करेंगे तब जाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.राज्यसभा चुनाव के दौरान पिछले वर्ष बसपा में बड़ा तूफान आया था. बसपा से बगावत कर सात विधायक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए थे. उस दौरान श्रावस्ती के विधायक असलम राईनी ने अहम भूमिका निभाई थी और सभी 7 विधायकों के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी से मुलाकात भी की थी. तब मायावती ने बड़ा पलटवार कर दिया था. राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले सात विधायकों को बीएसपी सुप्रीमो ने निलंबित कर दिया था. 

टिप्पणियाँ