भाई की डिग्री पर पुलिस विभाग में नौकरी करने वाला गिरफ्तार
रवि मौर्य
अयोध्या | पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर विवेक शर्मा ने अपने भाई दयाशंकर शर्मा के शैक्षिक अभिलेखो को फर्जी तरीके से लगाकर उ0प्र0 पुलिस में वर्ष 2019 में आरक्षी के पद पर भर्ती हुआ था जिसकी पुलिस विभाग द्वारा जांच की गयी,
जांच में विवेक शर्मा पुत्र मनमोहन निवासी उधन्नपुरा थाना जैतपुर तहसील बाह जिला आगरा वर्तमान पता थाना कोतवाली नगर, को थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या की आरक्षी बैरक से गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें