शर्बत वितरण का हुआ आयोजन

संजय मौर्य 

कानपुर विकाश नगर उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण के पदाधिकारियो के द्वारा चिलचिलाती धूप को दृष्टिगत रखते हुए तथा जनता की परेशानी को देखते हुए तत्काल शर्बत वितरण करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष पंकज दुबे के नेतृव में चिड़िया घर रोड विकास नगर में शर्बत वितरण कर जनता की प्यास बुझा कर राहत प्रदान करने का कार्य किया गया। भीषण धूप में गरीब अमीर सभी ने रुक रुक कर सैकड़ो की संख्या में शर्बत का आनन्द प्राप्त किया और आयोजको को धन्यवाद दिया 

इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा समय समय पर हम व्यापारी भाइयो द्वारा गरीब जनता के हित के लिए कार्य किये जाते रहे है और आगे भी छोये रहेंगे जनता के दुख सुख का साथी व्यापारी वर्ग है। जो हर समय आम जनता के साथ खड़ा हो कर जन मानष के करीब रहता है उसका सहयोग करने में कोई हीला हवाली नही करता हमेसा आगे बढ़ कर सेवा भाव के कार्य किये जाते है और किये जायें रहेंगे। 

इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष पंकज दुबे ने सभी की सेवा का संकल्प लिया तथा ये वचन दिया कि वह सेवा भाव के कार्य करते रहेंगे। हर मनुष्य का कर्तव्य है तो भी समय निकाल कर मानव सेवा करे। मानव सेवा ही मन की सेवा है इससे मन प्रसन्न रहता है। इस अवसर पर प्रशांत मौर्य शुभम द्विवेदी गगन सोनी पंकज गुप्ता अन्ना गोंड़ लकी कुसवाहा अमित त्रिवेदी पंकज सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे

टिप्पणियाँ