पीस पार्टी ने महंगाई को लेकर सौंपा ज्ञापन

रवि मौर्य                          

अयोध्या। पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष मो अज्मुददीन  के नेतृत्व में तहसील सदर के तिकोनिया पार्क पर पेट्रोल डीजल व खाद्द्य निर्मित उत्पादों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से तहसीलदार को सौंपा गया। मांग पत्र में कहा गया है कि पेट्रोल डीजल पर भारी-भरकम टैक्स लगाने से पेट्रोल 100 के पार व डीजल भी 100 के पार पहुंचने के कगार पर है । 



सरसों का तेल भी 220 प्रति लीटर हो गया है। रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से आम जनता की कमर टूट चुकी है। रेलवे किराया बढ़ाने के साथ ही वरिष्ठ  नागरिकों को मिल रही छूट समाप्त कर दी गई है। दवा बिजली ईधन इत्यादि के दामों में भी सरकार की नाकामी के कारण अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है। खाद्यान्न वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई में भी जबरदस्त उछाल आया है । उत्तर प्रदेश में पिछले 9 वर्षों में किसानों गरीबों तथा शहरी उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 84 से 5 सौ फीसद तक वृद्धि की गई है ।उत्तर प्रदेश में 23 करोड लोग गरीबी रेखा के नीचे पहुंच गए हैं । काला बाजारी सरकार की नाकामी का प्रतीक है। सरकार की दूरदर्शी नीतियों के कारण देश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। गोसाईगंज विधानसभा प्रत्याशी व हाई कोर्ट अधिवक्ता राम शिला पटेल  ने कहा कि महंगाई देश में अपना पांव पसार  रही है लोग महंगाई से हलकान होकर महंगाई के चौतरफा मार से जूझ रहे हैं। अपने ज्ञापन के माध्यम से पीस पार्टी ने मांग किया है कि 1 महीने के अंदर सरकार महंगाई पर अंकुश लगाए नहीं तो वह प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी। ज्ञापन देते समय साहेब आलम मोहम्मद जीशान अवधेश कुमार विक्रम वर्मा मनोज कुमार राकेश लक्ष्मी पटेल मोहम्मद नौशाद इरफान अहमद ताज मोहम्मद मोहम्मद फैशन मोहम्मद अरशद नौशाद मोहम्मद  आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ