मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

सुजाता मौर्या 

अयोध्या۔ नगर निगम क्षेत्र सहित पूरे जिले में रविवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। 

बारिश से जहाँ एक ओर गन्ने की फसल को लाभ मिल रहा है वहीँ मेंथा आयल की फसल के किसानों को चिंता सताने लगी है۔ बारिश के कारण फसल से मेंथा आयल जमीन में चला जाता है वही आम के कारोबारियों में चिंता सता रही है۔ क्योंकि आम की फसल तैयार हो गई है और मंडी में आम भेजने की तैयारी चल रही है किंतु बरसात से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

करीब बारिश से सड़कों पर गडढों में जलभराव से आवागमन में राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


नगर निगम क्षेत्र में जुड़े कौशलपुरी कॉलोनी की सड़कों पर जलभराव की समस्या नाले की संपूर्ण सफाई ना होने से उत्पन्न हो गई है कॉलोनी वासियों को आने जाने मेघ और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

यही हाल शहर के ऋषि टोला महाजनी टोला का है यहां नाला चोक होने की वजह से गलियों में पानी भर गया है जो धीरे-धीरे लोगों के घरों के अंदर प्रवेश करने लगा है। 

यही हाल शहर के कई अन्य मोहल्लों का है। मौसम विभाग की माने तो अभी अगले कुछ और दिनों तक बारिश होने की संभावना है ऐसे में लोगों को जलभराव की समस्या का भय व्याप्त है।

टिप्पणियाँ