सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी

लखनऊ में होने वाले सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी

-दिसम्बर में होगा तीन दिवसीय अधिवेशन, जुलाई में राष्ट्रीय संगठन मंत्री आकर करेंगे तैयारियों पर मंथन

सुजाता 
 
लखनऊ। सहकार भारती जनपद लखनऊ की कार्यकारिणी बैठक शुक्रवार को दारुलशफा स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई। इसमें दिसम्बर में होने वाले संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन पर चर्चा की गयी और इसे लेकर जुलाई में होने वाले राष्ट्रीय संगठन मंत्री के उत्तर प्रदेश प्रवास की योजना बनायी गयी।बैठक सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन के मुख्य आतिथ्य में हुई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक तीन वर्ष में आयोजित होने वाला संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार अपने प्रदेश में होगा। 
यह तीन दिवसीय अधिवेशन दिसम्बर में राजधानी लखनऊ में होगा। इसे लेकर आसन्न जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के प्रभारी दीनानाथ ठाकुर का लखनऊ प्रवास रहेगा। वे अधिवेशन की तैयारियों व व्यवस्थाओं पर मंथन करेंगे। 
इस दौरान उनके साथ प्रदेश में सहकारी क्रेडिट सोसाइटी बनाये जाने पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यकर्ता अधिवेशन की तैयारियों में जुट जाएँ।
जिला कार्यकारिणी की बैठक में हुई चर्चा, जगदीश नारायण भट्ट बने लखनऊ के जिला संगठन प्रमुख
इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ में सहायक महाप्रबंधक जगदीश नारायण भट्ट को सहकार भारती जनपद लखनऊ का जिला संगठन प्रमुख मनोनीत किया गया। प्रदेश महामंत्री और उ.प्र. माटी कला बोर्ड की सदस्य नीलम प्रजापति ने सम्बोधन में कहा कि सहकार भारती आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बड़ा अनुषांगिक संगठन है। कार्यकर्ता आमजन को स्वरोजगार व स्वावलम्बन के प्रति प्रेरित कर अधिकाधिक स्वयं सहायता समूह तथा सहकारी समितियों का निर्माण कराएँ, ताकि सहकारिता मजबूत हो और समाज में आर्थिक समृद्धि बढ़े।  बैठक की अध्यक्षता सहकार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड लक्ष्मण पात्र ने और संचालन जिला महामंत्री अरविंद मिश्रा ने किया। 
इस मौके पर प्रमुख रूप से सहकार भारती के लखनऊ मंडल संयोजक हीरेन्द्र कुमार मिश्रा, महानगर संगठन प्रमुख विवेक राय, महानगर उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ओझा, सुरेंद्र सिंह चौहान, उपेंद्र प्रताप सिंह, रामदत्त पांडेय, सुभाष शर्मा, के.के. दूबे, हरिशंकर वर्मा, कृपा शंकर मिश्रा, नीलम तिवारी, हेमलता गुप्ता, देवदत्त उपाध्याय, रामबहादुर सिंह, आनन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ