सरकार की स्वच्छता अभियान मिशन हुआ फेल
संतोष कुमार
मिर्जापुर. लालगंज मार्केट विजयपुर मोड़ के पास मौर्या होमियो हाल के सामने और दया पान वाले के सामने से नाली जाम होने के कारण रोड पर पानी बह रहा है मौर्या होमियो हॉल के सामने लगभग 6 वर्ष पहले ग्राम प्रधान द्वारा नाली को बनवाने के लिए छुड़वाया गया था लेकिन 6 वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक नाली नहीं बनी.
एक नजर इधर भी
इस बात को लेकर मौर्या होमियो हॉल के डॉक्टर अरुण कुमार मौर्या द्वारा यहां के सक्षम अधिकारियों को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक लालगंज पूरे मार्केट में नाले की दुरुस्ती करण नहीं हुआ इस वजह से रोड पर गंदा पानी बह रहा है इस प्रकार पूरे लालगंज मार्केट में कई जगहों पर नाली जाम हुई देखी गई.
लालगंज मार्केट तिराहे से तहसील रोड पर पानी भरा है इससे रोड पर काफी गड्ढे हो गए और तिराहे से पश्चिम साइड पंचायत भवन के सामने इसी प्रकार थोड़ी सी बारिश होने के कारण लालगंज पूरे मार्केट मे गंदा गंदा सा हो जाता है और लोगों का कहना है की इस गंदे पानी की वजह से हम लोगों के यहां बीमारी का प्रकोप बढ़ जा रहा है और पूरे मार्केट के लोगों का जीना दुश्वार हो जाता है लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द सक्षम अधिकारी इस नाले पर नजर डालें औ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें