दबंगो ने घर में घुसकर गर्भवती महिला को पीटा!
सरोजनी नगर से अब तक की बड़ी खबर۔
थानेश्वर मौर्य
लखनऊ۔ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के आला अधिकारी नहीं कर रहे हैं कार्रवाई सरोजनी नगर के बडाली खेड़ा में खुले आम दबंगो घर में घुसकर गर्भवती महिला को पीटा व लड़कियों से की छेड़छाड़ 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक नहीं दर्ज किया मुकदमा पीड़िता एसीपी के यहां लगाई न्याय की गुहार वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह लाठी-डंडों से महिलाओं को पीट रहे हैं दबंग
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें