मंत्री स्वाति सिंह ने किया कानपुर स्थित तीन बाल संरक्षण ग्रहों का दौरा
विशेष संवाददाता
कानपुर। बाल संरक्षण ग्रह अधिकारी कल्याणपुर अधीक्षक बालकृष्ण अवस्थी ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए मंत्री स्वाति सिंह के चरणों में गिर कर आशीर्वाद लिया। उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने कानपुर के तीनों राजकीय बालगृह का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान राजकीय बाल गृह (बालक), कल्याणपुर पहुंची तो अधीक्षक बालकृष्ण अवस्थी ने अपने काम से नहीं उनके पैर छूकर अपनी खामियों को छिपाने का प्रयास किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधीक्षक को साफ-सफाई और बेहतर करने के साथ ही बच्चों को रोजगार परक शिक्षा देने पर जोर दिया। वैश्विक महामारी करो ना के चलते जिन बच्चों के माता-पिता की असमय मृत्यु हो गई है. उन नौनिहालों के बारे में जानने पहुंची थी मंत्री स्वाति सिंह इसके बाद मंत्री स्वाती सिंह ने स्वरूप नगर राजकीय बाल गृह (बालिका) का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से बात करके उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और खाने-पीने के इंतजाम के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि कोविड की वजह से जिन बच्चों के माता पिता की मृत्यु हो गयी और अब सगे-संबंधी भी रखने को तैयार नहीं हैं।
बेसहारा गरीब व ऐसे बच्चे जिनके ऊपर से माता-पिता व परिवार का साया उठ गया है ऐसे बच्चों को सरकार की ओर से चार हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगाउनकी देखरेख की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी अफसरों को आदेश दिया कि इन बच्चों की देखरेख में कोई लापरवाही वाहिला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके साथ ही राजकीय बालगृह की बालिकाओं को शिक्षा के साथ ही रोजगार परक सिलाई, कढाई का भी प्रशिक्षण देने का आदेश दिया जो आने वाले समय में जीविकोपार्जन का बेहतर व सशक्त माध्यम बन पाए। तीनों बाल संरक्षण ग्रहों के निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय सिंह, अधीक्षक सुमन लता, उपनिदेशक महिला कल्याण श्रुति शुक्ला समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें