भारत के हर व्यक्ति के सहयोग से कोरोना मुक्त होगा भारत -डॉ सरिता मौर्य

मनोज मौर्य 

चंदौली। जिंदगी में ऐसी घटनाएं भी घटती है जिसके बारे में हमने सोचा भी नहीं होगा। कई बार हर चीज उलट-पुलट हो जाती है। अच्छे लोगों के साथ भी दयनीय घटनाएं घटित हो जाती है। कुछ चीजें हमारे काबू से बाहर हो जाती हैं। 

बीते समय व वर्तमान समय में कोविड-19 का दौर जो चला है उस स्थिति-परिस्थिति में न जाने कितनों ने अपनो को खोया है, जिसको जानकर, सुनकर, देख कर मन विचलित हुआ। कोविड-19 के खिलाफ भारत राष्ट्र के साथ-साथ अन्य देशों ने एक लंबी लड़ाई लड़ी। जिसमें राष्ट्रों का सामाजिक, आर्थिक,शिक्षा मानवता का बहुत ज्यादा पतन हुआ। 

आज उसी लड़ाई के दौर में भारत सरकार द्वारा जनपद स्तर, ब्लॉक स्तर, स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिससे दोबारा हमारा भारत राष्ट्र कोविड-19 के त्रासदी से कोसों दूर रहे।लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि हम हल्के में ले रहे हैं।

कोविड-19 के टीके से परहेज कर रहे हैं मैंने भी आज कोविड-19 की पहली डोज लिया है। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अफवाहों में न पडे, जनपद चंदौली के जिलाधिकारी द्वारा भी वृहद स्तर पर जनपद वासियों से टीकाकरण की अपील की जा रही है। टीकाकरण में प्रशासन का सहयोग करें। आप लोग भी समय रहते कोविड-19 टीका अपने स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर लगाएं और भारत राष्ट्र को सुरक्षित करने में एक कदम सहयोग करें। फोनवार्ता के दौरान डॉ मौर्य ने यह भी बताया कि अभिभावक ध्यान दे कि जो माता-पिता, बहने पढ़ी-लिखी नहीं है। 
यहाँ जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया गया है या सीधे तौर पर आधार कार्ड से कोविड-19 का टीका लगवाने जा रही है तो उनको मोबाइल नंबर लिखकर दें, जिससे टीकाकरण में सुविधा हो, टीका करण करवाते समय मार्क्स का प्रयोग अवश्य करें।

टिप्पणियाँ