जीवन के लिए बहुमूल्य जल को बचाएं -डा जनार्दन कुशवाहा
वशिष्ठ मौर्य
भागलपुर। भूगर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ग्राम पंचायत मौन गढ़वा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में जल संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान डाजनार्दन कुशवाहा ने किया।
इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राविधिक सहायक गोरखपुर ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया बताया कि पाइप द्वारा कार धोने से जल की बर्बादी होती है कार धोने के लिए बाल्टी का प्रयोग करना चाहिए बाग बगीचे में पाइप से पानी देने से अधिक जल बर्बाद होता है नहाने में बाल्टी का प्रयोग ब्रश करते समय खोल करके जल को बर्बाद नहीं करना चाहिए अपने घर की छत ऊपर वर्षा जल को बर्बादनहीं होने देना चाहिए उस पानी को बचाने के लिए हार्वेस्ट कीस्थापना कर वर्षा जल को संरक्षित करें। ग्राम प्रधान डा जनार्दन कुशवाहा अपने अध्यक्षीय भाषण में गांव की जनता से अपील किया शौचालय खेती के साथ-साथ पानी की बर्बादी को रोकने की अपील की।
पानी का संचय करे पोखरिया में गंदगी एवं खरपतवार ना डालें मानव जीवन के लिए जल हवा अग्नि यह सभी आवश्यक है। भूगर्भ जल विभाग खंड गोरखपुर उत्तर प्रदेश के प्राविधिक सहायक ने ग्राम प्रधान डॉ जनार्दन कुशवाहा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सैकड़ों किसान छात्र एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से भूगर्भ विभाग से राम अशीष कुशवाहा रमेश चंद कुशवाहा एवं गांव से जितेंद्र कुमार यादव , सुरेंद्र कुमार शर्मा, व्यास यादव, मजीमुल्लाह, सुनील कुमार श्रीवास्तव छोटे लाल यादव, हिमालय राजभर, खरपट गोंड, बंसी राजभर सहित 2 दर्जनसे अधिक लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें