दहेज लोभियो ने विवाहिता की गला रेत कर किया हत्या

 

पीएल गौतम

सीतापुर। महमूदाबाद थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा के अंतर्गत  ग्राम टपरा  मौजा टिकठा निवासी शेफुददीन ने  आरोप लगाया कि हमने अपनी पुत्री का निकाह  थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम  नटिनिया से  अरमान पुत्र इरशाद के साथ किया था अपनी पुत्री अनीशा खातून  का निकाह 5 वर्ष पूर्व किया था। 

मृतका के पिता सैफुद्दीन ने बताया कि पुत्री के निकाह में नगदी समेत पांच लाख की शादी किया था। इसके बावज़ूद बुलट मांग रहे थे और रोज प्रताडि़त करते थे। सैफुद्दीन ने बताया कि दिनाक 24/6/ 2021 को सूत्रो के द्वारा जानकारी मिली की लड़की को इलाज कराने के लिए लखनऊ ले गए। तब मृतका के पिता ढूंढते हुए लोहिया अस्पताल पहुंचे वहां पर देखा कि अनीशा लड़की मृत अवस्था में मिली और गला रेता हुआ मिला तो मृतका के पिता अपने थाने पर सूचना दिया तो इंस्पेक्टर ओर पी तिवारी दल बल के साथ घटना स्थल नटिनिया पहुंच कर खून से लथपथ चाकू बरामद किया। 

फिर इन्सपेक्टर हत्यारोपियो की तलाश जारी कर दी और लोहिया अस्पताल लखनऊ पहुंच कर हत्यारोपियो को दबोच लिया। मृतका के पति अरमान तथा ससुर इरशाद को हिरासत मे लेकर के थाने ले आए। रामपुर मथुरा इस्पेक्टर ओपी तिवारी ने बताया कि हत्यारोपी अरमान और इरशाद को दहेज एक्ट में जेल भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ