चिकित्सक द्वारा मीडिया कर्मी को पीटने के मामले मे प्रेस क्लब अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राम कुसल मौर्य 

अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में खबर बनाने को लेकर मीडिया कर्मियों को मारने पीटने के मामले में आज जिला अधिकारी से मिलकर प्रेस क्लब के पदाधिकारी अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, महासचिव कार्तिकेय द्विवेदी, उपाध्यक्ष कमर हसनैन, पंकज शुक्ला व संजय यादव ने ज्ञापन सौंपा, प्रकरण में जिला अधिकारी ने एसडीएम सदर और क्षेत्राधिकारी सदर को जांच सौप दी है, जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर जिला अधिकारी ने कारवाही का आश्वासन दे दिया है, इस बीच कलेक्ट्रेट परिसर में भारी संख्या में मीडिया कर्मियों का जमावड़ा बना रहा मालूम हो कि जिला अस्पताल में कुछ डॉक्टरों द्वारा मीडिया कर्मियों को मारने पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद काफी आक्रोश देखा जा रहा था।


टिप्पणियाँ