मनीष कुमार यादव बने मिशन सुरक्षा परिषद मलिहाबाद विधानसभा के सचिव

मनीष कुमार यादव को मिशन सुरक्षा परिषद मलिहाबाद विधानसभा का सचिव एवं तरौना ग्राम पंचायत का प्रभारी बनाया गया


प्रितपाल सिंह

लखनऊ। जनपद के मलिहाबाद विधानसभा के तरौना ग्राम के मनीष कुमार यादव को मिशन सुरक्षा परिषद मलिहाबाद विधानसभा का सचिव एवं तरौना ग्राम पंचायत का प्रभारी बनाया गया है।

इस मौके पर सत्येन्द्र पाल शीबू , बृजमोहन सिंह पुत्तन यादव, सन्तोष कुमार यादव ने सर्वसम्मति से मनीष यादव को यह जिम्मेदारी सौंपी।

टिप्पणियाँ