विधवा महिला खुले आसमान मे बच्चियो के साथ रहने को मजबूर

महिला आयोग की सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर घर से बेघर किए गए परिवार को घर में प्रवेश दिलाए जाने का डीएम को दिया आदेश۔۔







रवि मौर्य 

अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मामला देवकाली  विवेकानंदपुरम कॉलोनी का है जहां पर कल बिना किसी आदेश के एसडीएम सदर ने पहुंचकर विधवा महिला व उसके दो छोटी बच्चियों को सामान सहित घर से बाहर निकाल दिया था۔

रात भर किसी तरह बरसते पानी में विधवा ने रात गुजारी और शिकायत मुख्यमंत्री  महिला आयोग जिलाधिकारी सहित तमाम उच्च  अधिकारियों से किया।


शुक्रवार सुबह ही महिला आयोग की सदस्य मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत हुई और एसडीएम सदर द्वारा किए गए कृत्य को नाजायज ठहराते हुए बेघर परिवार शिप्रा शुक्ला को तत्काल सामान सहित घर के अंदर किए जाने का आदेश जिलाधिकारी अयोध्या को दिया।  कुछ देर बाद ही एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंच गई और अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमने किसी का कोई सामान बाहर नहीं निकलवाया है और ना ही किसी को घर से बेघर किया। कयोंकि  मै भी महिला हूँ। 

मै कल हेल्प करने आयी थी। पुलिस ने जो रिपोर्ट किया था उसी सापेक्ष मे मौके पर आयी थी। दूसरे पक्ष को भी महिला आयोग जाने का सुझाव दिया।फिलहाल विधवा महिला खुले आसमान मे घर के सामने अपनी बच्चियो के साथ रहने को मजबूर है। शान्ति व्यवस्था हेतु देवकाली चौकी की पुलिस मौके पर मौजूद ।

टिप्पणियाँ