पुलिस मुठभेड़ तीन आरोपी हुए घायल
अयोध्या। जनपद के बीकापुर कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम खास सूचना पर पुलिस व बदमाशों के बीच सोमवार की रात हुई मुठभेड़ मैं तीन बदमाश घायल हुए तथा दो को पकड़ने में सफलता मिली।
मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौरे बाजार पुलिस चौकी के मंगारी विसुही नदी पुल बरहूपुर मोड़ पर हुई मुठभेड़ बताई जाती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध 5 अभियुक्तों को स्वाट टीम व थाना बीकापुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार। तीन अभियुक्त मुठभेड़ के दौरान घायल हुए।
अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में एटीम कार्ड व क्लोनिंग मशीन, लैपटाप, अवैध हथियार व कारतूस तथा एक कार बरामद हुआ। यह लोग एटीएम के पास खड़े रहकर धोखाधड़ी से मूल एटीएम की क्लोनिंग कर धोखाधड़ी करते थे। इनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें