फण्ड की घनराशि को अपडेट करने की कार्यवाही सुनिश्चित करे
विशेष संवाददाता
लखनऊ। शासन कर्मचारी सगठन, उ0प्र0, लखनऊ की विभिन्न मांगों पर हुवी बैठक में अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाया गया कि नगर निगमो, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के कर्मचारियों के वेतन से फण्ड की धनराशि काटी जाती है, लेकिन काटी गयी फण्ड की धनराशि सबंधित निकायों के कर्मचारियो के फण्ड के खातों में जमा नहीं की जाती है, जिससे उनको प्राप्त होने वाली ब्याज धनराशि की क्षति होती है।
वेतन से काटे जा रहे निकाय के कर्मचारियों के फण्ड की धनराशि को उनके बैंक के फण्ड खातों में जमा नहीं की जाती
इस संबंध में समस्त नगर निगमो नगर पालिका परिषदों, नगर पचायतों के कर्मचारियों के वेतन से फण्ड की काटी गई, धनराशि सबंधित निकाय कर्मचारियों के फण्ड के खातो में समयान्तर्गत जमा करने एवं संबंधित लेखा विभाग जमा की गयी फण्ड की घनराशि को अपडेट करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उक्त निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा एवं संबंधित के विरुद्ध उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें