सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु कृष्णा नगर कोतवाली में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक
कृष्णानगर कोतवाली प्रांगण में गणमान्य व्यापारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
लखनऊ। अनलॉक के बाद बाजार व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु कृष्णा नगर कोतवाली में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक। एसीपी कृष्णा नगर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक मे क्षेत्र के व्यापारी नेता जनप्रतिनिधि व दुकानदार रहे मौजूद। मौके पर मौजूद एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी लोगों से दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का किया आग्रह। बैठक में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर लोगों को सतर्क और सतर्क कैसे किया जाए, इस विषय पर हुई बात।
पुलिस के साथ व्यापारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के आपसी तालमेल से आम जन समस्याओं के समाधान के बिंदु पर भी हुई वार्ता। बैठक में कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार दूबे ने स्पष्ट कहा कि कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब की जाएगी सख्त कार्यवाही। इस बैठक में पार्षद रुचिता अंकित मिश्रा, व्यापारी नेता सतीश आडवाणी, रामकुमार वर्मा, कमलेश यादव (सूर्या), अजीत यादव, राजेश प्रसाद लोधी सहित कई व्यापारी नेता व गणमान्य लोग मौजूद रहे मौजूद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें