बेटी-दामाद ने जमीन के लालच में किया माता-पिता की हत्या



रवि मौर्य 

अयोध्या. पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराधियों की धर-पकड व अपराध के रोक थाम हेतु़ चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह के पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी अयोध्या के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पूराकलन्दर सन्तोष कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी रतन कुमार शर्मा मय टीम द्वारा विगत 30 मई को थाना पूराकलन्दर गिरफ्तारी एवं अभियोग के अनवारण हेतु लगाया गया था, प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर थाना पूराकलन्दर अन्तर्गत हुये. 

दोहरे हत्या काण्ड का सफल अनावरण करते हुये सम्बन्धित अभियुक्त मृतक के बेटी व दामाद को शुक्रवार 04 जून को भोर 4:00 बजे पलिया गोवा मोड से गिरफ्तार कर थाना पुरा कलंदर में किया गया। मृतक हृदयराम व उसकी पत्नी द्वारा अपनी सम्पत्ति बेटी दामाद को  न देकर अन्य़त्र बेचने के कारण मृतक हृदयराम व उसकी पत्नी को बेटी व दामाद ने दोहरे हत्या काण्ड की साजिश रची. 

योजना बनाकर 28 मई की रात्रि सुनसान रास्ते से बच बचाकर मृतक के घर पहुंच बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर फरार हो गये और स्वंय को बचाने की नियत से 30 मई को को पुनः घटना स्थल पर आकर मुकदमा पंजिकृत कराने का षणयंत्र रचा। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों की निशा-देही पर आलाकत्ल सब्बल, ईंट व फुकनी एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद कर किया गया।

टिप्पणियाँ