सेवा क्लब ने नौनिहालों को वितरित किए उपहार



मुक्तिधाम संत पथिक आश्रम में नौनिहालों को मिले उपहार

सुप्रिया सिंह 

बहराइच। कैसर गंज सामाजिक संगठन सेवा क्लब 'सेवा एक मिशन' के तत्वाधान में कैसरगंज के संत पथिक आश्रम मुक्तिधाम हतिन्सी में नौनिहालों को उपहार स्वरूप स्टील टिफिन, सभी भाषाओं की शिक्षा हेतु प्राथमिक शिक्षण की आल इन वन पुस्तक, कापियां, पेंसिल, चिप्स, बिस्किट व टॉफियां, सेफ्टी मास्क वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सेवा क्लब संस्थापक सदस्य समाजिक कार्यकर्ता प्रवक्ता वी.पी.सिह व संचालन पत्रकार श्री सत्यपाल मौर्या ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आए हुए सभी नौनिहालों व अतिथियों को सेवा स्वयं सेवकों द्वारा हाथों को सैनेटाइज करा कर मास्क वितरित किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संत पथिक आश्रम मुक्तिधाम के पूज्य ऋषि ज्योतिषानन्द महाराज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मानव सेवा को समाज कल्याण का सच्चा मार्ग बताते हुए लोगों को समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। महाराज ज्योतिषनन्द ने सेवा क्लब के मुखिया समाजसेवी वी.पी.सिंह व उनके स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए आशीष भी दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला प्रतिनिधि बहराइच ओम प्रकाश अवस्थी ने कहा कि सामाजिक सरोकार वाले सेवा कार्यों को करते हुए समाज को एक अच्छा संदेश देने का जो कार्य सेवा क्लब कर रहा है वह निश्चित ही प्रशंसनीय है। 

सेवा का सही मूल्य ईश्वर अवश्य ही देता है, सेवा एक मिशन के कार्यक्रम में हर बार कुछ नया अनुभव मिलता है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कमाल अहमद जरवल, शिक्षक व साहित्यिक कवि धर्मेन्द्र मौर्य "अकिन्चन", शिक्षक मनोज कुमार वर्मा, शिक्षक शेखर श्रीवास्तव, पारले शुगर मिल इंजीनियर पुष्पेंद्र कुमार मौर्या आदि ने अपने विचार व वक्तव्य दिये। 

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अशर्फीलाल पाठक, अबू शहमा सत्यपाल मौर्या,  मो. नजीब, अनिल कुमार सोनी जरवल, राम केवल, अनुराग सिंह आदि सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों द्वारा नौनिहाल बच्चों को उपहार  स्वरूप स्टील टिफिन, सभी भाषाओं की शिक्षा हेतु प्राथमिक शिक्षण की आल इन वन पुस्तक, चिप्स, बिस्किट व टॉफियां, सेफ्टी मास्क, कापियां, पेंसिल आदि वितरित की व सम्बोधित कर शिक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान कर शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उपहार पाकर नौनिहालो के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर ग्रामीण, अभिभावक व छात्र उपस्थित रहें। कार्यक्रम में 90 नौनिहालों को उपहार वितरण किया गया।

टिप्पणियाँ