यूपी जल निगम द्वारा नहीं मिल रहा पानी

50 घर की दलित बस्ती परेशान 

संतोष कुमार

मिर्जापुर۔ उत्तर प्रदेश के हलिया विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुशियारा में  लच्छन मेवालाल पूर्व प्रधान बबलू गुलूर साधना पूनम सविता मालती और अन्य बहुत लोगों से जानकारी प्राप्त हुआ कि यूपी जल निगम संस्था द्वारा 10 वर्ष पहले बोर कराया गया और पानी की टंकी लगवा कर गांव में  पानी पीने की सुविधा कराई गई लेकिन लगभग 4 वर्ष तक चला इसके बाद बोर में डाला हुआ समरसेबल खराब हो गया इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को ग्रामीणों द्वारा दिया गया۔

ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारी  समर्सिबल बनवाने के नाम पर निकाल कर ले गए लगभग 6 वर्ष हो गए अभी तक यह समरसेबल बनवा कर अधिकारी नहीं लाए और नहीं पानी चालू किया गया इसलिए यहां पर 50 घर की बस्ती एक हैंडपंप से पानी पी रहा है चलते चलते इसका भी पानी खत्म हो जाता है۔

इस गांव में कई हैंडपंप ऐसे हैं जो खराब हो चुके हैं इन पर ना तो ग्राम प्रधान ध्यान दे रहे हैं और नाही विकासखंड हलिया के अधिकारी कर्मचारी इसलिए इस गांव की दलित वस्ती पीने के पानी को लेकर काफी परेशान है۔



टिप्पणियाँ