सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शिवचरण बिंद 

मिर्जापुर۔ थाना कोतवाली देहात के करनपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत मेन रोड पर डीबीएल कंपनी द्वारा आधा रास्ता बनाकर उसके आगे मिट्टी डालकर छोड़ दिए हैं जिससे करनपुर दुबरा पहाड़ी पांडेपुर हर्रई गहीरा सैकड़ों गांव का रास्ता बंद हो गया है जिससे गांव में आक्रोश व्याप्त है


ग्रामीणों ने 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है की रास्ता को बना दे नहीं तो नेशनल हाईवे 7 को जाम कर दिया जाएगा पुलिस चौकी करनपुर को प्रार्थना पत्र दिया गया۔ जिसमें ग्राम प्रधान रन्नो देवी के बड़े बेटे धर्मेंद्र कुमार बिंद व रामजी यादव व विपिन दुबे व मोतीलाल बिंद सैकड़ों लोग उपस्थित रहे۔

टिप्पणियाँ