यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर बलात्कार का आरोप

मो۔ नसीर 

लखनऊ। यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के बहुचर्चित पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर उनके ही ड्राइवर की पत्नी ने अपने साथ बलात्कार और पति को नंगा कर पीटे जाने तथा विरोध किए जाने पर रातों-रात घर खाली कराए जाने का आरोप लगाया है। पुरानी सब्जी मंडी चौक निवासी पीड़िता ने आज दिन में अपने पति, बच्चे एवं एडवोकेट मो. फुरकान खान व अन्य वकीलों के साथ सहादतगंज थाने जाकर पुलिस से लिखित शिकायत की। 

पीड़िता का आरोप है कि उसका पति वसीम रिजवी के यहां ड्राइवर था। पिछले करीब 5 महीने से वसीम उसके पति को अक्सर शहर से बाहर भेजकर उसके साथ रेप करते थे, जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो उसने अपने पति को इसकी जानकारी दी। पति ने जब वसीम से विरोध जताया तो उसको नंगा कर पीटा गया। पति ने मीडिया को बताया कि उसे 11 तारीख को पत्नी से इसकी जानकारी हुई। उसने कहा कि वसीम रिजवी का यही काम है, वह औरतों के साथ गलत काम करके उनकी फिल्म बनाता है। पुलिस ने पीड़िता की अप्लीकेशन लेकर जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

टिप्पणियाँ