बसपा एमएलसी रामू द्विवेदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


लखनऊ। शराब व्यापारी संजय केडिया पर जानलेवा हमले के पुराने मामले में पूर्व बीएसपी एमएलसी रामू द्विवेदी उर्फ़ संजीव लखनऊ के बहुखंडी आवास के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें देवरिया पुलिस गिरफ़्तार कर ले गई। पुलिस मामले की फिर से जांच कर रही है। पूर्व MLC रामू द्विवेदी के खिलाफ गोरखपुर सदर कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की विवेचना कुशीनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दी गई। 

पुलिस ने प्राणघातक हमला होने का अपराध नहीं पाए जाने पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।‌ युवा समाजसेवी व्यापारी निकुंज अग्रवाल की पिटाई कर धमकी देने के मामले में भी सुलह हो गई थी। दोनों मामलों की फाइल फिर से खंगाली रही पुलिस। कारोबारी संजय केडिया और निकुंज अग्रवाल से पुलिस ने नई तहरीर देकर पूर्व एमएलसी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू की। 

एडीजी जोन अखिल कुमार ने एसपी को पत्र भेज कर पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी  पर दर्ज मुकदमे उनसे जुड़े लोग और संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है। शुक्रवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने खुद कोतवाली में पूर्व एमएलसी पर दर्ज मामलों के बारे में जानकारी ली थी।

टिप्पणियाँ