बसपा से इस्तीफा देने का सिलसिला नहीं थम रहा

सुजाता मौर्या 

अम्बेडकरनगर। पूर्व मंत्री एवं अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर को बसपा से निष्कासित करने के बाद बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। लगातार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा दिए जा रहे इस्तीफे के क्रम में सोमवार को भी जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने बसपा से इस्तीफा दे दिया।

बसपा से इस्तीफा देने वालों में शिवपूजन राजभर, धर्मेंद्र राजभर, हीरालाल राजभर, नंदलाल राजभर, विनोद राजभर, रामजीत राजभर, हरीनाथ राजभर, धर्मेंद्र राजभर, अशोक राजभर, राजेंद्र प्रसाद राजभर, आसाराम राजभर, राजेश राजभर, शंभू राजभर और सुनील राजभर शामिल हैं। 

इस्तीफा देने के बाद पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पार्टी की पंचायत चुनाव में हुई हार के पीछे तमाम कारण हैं, लेकिन अपमानित करने के लिए जानबूझकर राम अचल राजभर को बसपा से निकालना कतई उचित नहीं था।इस्तीफा देने वालों में ज्यादातर राजभर समाज से जुड़े लोग शामिल हैं। इससे पहले अब तक अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र, टांडा और जलालपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में पदाधिकारी पूर्व मंत्री राम अचल राजभर के समर्थन में बसपा से इस्तीफा दे चुके हैं।

टिप्पणियाँ