अयोध्या पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

रवि मौर्य 

अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या द्वारा विगत वर्षों से लगातार चोरी हो रही मोटरसाइकिल की घटनाओं को देखते हुए चौकी प्रभारी दर्शन नगर व चौकी प्रभारी रानोपाली मय टीम को लगाया गया था। जिनके द्वारा चोरी में नामजद अभियुक्तों की तलाश हेतु छानबीन की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर खास की सूचना मिली की दो वाहन चोर देवकाली बाईपास चौराहे पर चोरी की मोटरसाइकिल लेकर फैजाबाद की तरफ से आने वाले हैं।

इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी दर्शन नगर विवेक सिंह टीम द्वारा घेराबंदी करके दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ में पता लगा कि ये जिला अस्पताल व शहर क्षेत्र के अन्य स्थानों से मोटरसाइकिल विगत वर्षों से चोरी करते थे। कुछ मोटरसाइकिल कबाड़ी को व कुछ मोटरसाइकिल काटकर ठेलिया में सेट कर के बेच देते थे। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर तीन और अभियुक्त गिरफ्तार किए गए जिनके पास से कुल 21 विभिन्न कंपनियों की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

पांच वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 21 विभिन्न कम्पनियों की मोटरसाइकिल बरामद

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार हुए मोटरसाइकिल चोर में वीरेंद्र कुमार सोनी पुत्र सत्यनारायण सोनी निवासी शंकर मलारी थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा जोकि गैंग लीडर व सचिन पुत्र राम कलप निवासी रामदत्तपुर अटरावा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ऑटो लिफ्टिंग का काम करता था। इसके साथ मोहम्मद फैजान पुत्र जोहारू दिन निवासी गुलाब बाड़ी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या चोरी की मोटरसाइकिल काटकर ठेला बनाने का काम करता था। 

मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद मुकीम निवासी पुरानी सब्जी मंडी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या व जिया उल हक पुत्र एनुअल हक निवासी हैदर गंज चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या कबाड़ी का काम करते थे। जो चोरी की मोटरसाइकिल को काटकर कबाड़ में बेचते थे। यह गैंग अयोध्या जनपद के आसपास के जिलों में भी सक्रिय रहा है यह गैंग विगत वर्षों से चोरी का काम करता रहा है। पुलिस ने पकड़े गए वाहनों की छानबीन करते हुए पाया कि तीन मोटरसाइकिल फैजाबाद की वह दो मोटरसाइकिल गोंडा की हैं बाकी अन्य वाहनों के बारे में जानकारी किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ