तीन अन्तर्राज्यीय मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार
लूट के 8 मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद
विशेष संवाददाता
अयोध्या। शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा तीन अन्तर्राज्यीय मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर कब्जे से 08 अदद लूट के मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
उल्लेखनीय है कि तीन अभियुक्तों जिनका साथी हरिबहादुर पुत्र मदनलाल जो वर्तमान समय में थाना कुमारगंज से लूट के मामले मे जेल में निरुद्ध है जिसकी जमानत करवाने के लिए उक्त अभियुक्त पंजाब से आये थे । अयोध्या में आने के पश्चात यहां भी लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे।
अभियुक्तगण ने पूछतांछ मे बताया कि उक्त मोबाइल फोन हम लोगो ने मिल कर फैजाबाद, गोण्डा, बस्ती, लखनऊ से लूट लेते थे, पकड़े गए अभियुक्तों पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें