मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद की अब तक 5 अरब की संपत्ति जब्त

मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद गिरोह पर यूपी पुलिस बड़ी कार्रवाई..

कार्यालय संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद समेत अन्य बड़े अपराधियों व उनके गुर्गों की संपत्तियां जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की है। बीते सवा साल में पुलिस ने बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह की करीब दो अरब रुपये की तथा माफिया अतीक अहमद गिरोह की तीन अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की हैं। 

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 की अवधि के बीच गैंगस्टर एक्ट के तहत 5558 मुकदमे दर्ज कर 22259 अपराधियों की 11.28 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। चिन्हित 25 माफिया के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ