बैंक से पचास लाख की चोरी के मामले में पैंतीस लाख बरामद आरोपी चोर भागने सफल

संतोष कुमार

मीरजापुर۔ उत्तर प्रदेश के कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीते आठ अप्रैल को  एक्सिस बैंक से चोरी हुए बंधन बैंक के पचास लाख रुपए में से 35 लाख रुपये बरामद तो पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया किन्तु आरोपी पुलिस से तेज तर्रार निकले व भागने में सफल रहे हालांकि  अपनी जान जोखिम में डालकर बरामद करने वाले आधा दर्जन पुलिस कर्मियों द्वारा उन आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया है जो कि जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को दोपहर साढ़े बारह बजे पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा उक्त बातें बताई गई۔ 

उन्होंने बताया कि यह चोर कोई मामूली चोर नहीं वे कई राज्यों में भारी मात्रा में जमावड़ा है और अपने कार्य को अंजाम देते हैं  ज्ञातव्य हो कि कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक्सिस बैंक से रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी सूर्यजीत भौसर द्वारा एक्सिस बैंक  में जमा करने के लिए बंधन बैंक से ले आया गया 50 लाख रुपये का बैग जमा करने से पूर्व अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजय कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी नगर, स्वाट एवं सर्विलांस टीम तथा स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए एक्सिस बैंक के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरों एवं बैंक के आसपास के सीसीटीवी कैमरो से रुपयो भरा बैग ले जाने वाले आरोपियों की शिनाख्त करके पतारसी सुरागरसी से  के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि आरोपी मध्य प्रदेश के जनपद राजगढ़ के ग्राम कड़ियासासी के रहने वाले है। 

जिसपर थाना कोतवाली कटरा, स्वाट एवं एसओजी की संयुक्त टीम को चोरी गए रुपयों की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश भेजा गया। जहां पर स्थानीय थाना वोड़ा जनपद राजगढ़ की मदद से आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो आरोपियों के रुप में -कोकोसासी और दूसरा कबीरसासी की पहचान हुई जिसमें स्थानीय मुखबिरो की मदद से आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी कर उनके छिपे हुए स्थान (जंगल) में पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो स्थानीय परिस्थितियों का फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग गए । आरोपियों के रुकने के स्थान की तलाशी ली गई तो मौजूद एक बैग में 500रुपये की 66 गड्डी तथा 200 रुपये की 10 गड्डी, इस प्रकार कुल 35 लाख रुपये, जिसपर बैंक की पर्ची लगी हुई थी बरामद हुआ। 

आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है उक्त बैग में रखे कुल 35 लाख रुपये बरामद किया गया एसपी ने बताया कि उक्त बरामदगी करने वाली आधा दर्जन पुलिस टीम में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा स्वामीनाथ प्रसाद व उनके सहयोगियों में उप निरीक्षक जयदीप सिंह, प्रभारी एसओजी टीम, के उप निरीक्षक जितेन्द्र सरोज चौकी इंचार्ज  मुकेरी बाजार, हेड कांस्टेबल लालजी यादव, कांस्टेबल अजय यादव  एसओजी टीम, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह यादव स्वाट टीम व-कांस्टेबल पंकज दूबे का योगदान रहा  पुलिस अधीक्षक  द्वारा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को ₹ 25,000.00/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।


रिपोर्ट -  

टिप्पणियाँ