सिपाही आशीष मिश्रा ने की युवक की गोली मारकर हत्या
थानेश्वर
लखनऊ. 2016 बैच के सिपाही आशीष मिश्रा ने कि युवक की गोली मारकर हत्या। सीतापुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने ही उतारा मौत के घाट।
मृतक प्रवीण सिंह के पिता सीतापुर मिश्रिख थाने में 302 में मुलजिम है। फिलहाल ध्रुव सिंह सीतापुर जेल में बंद था। जिसका किडनी का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है. 302 के मुलजिम ध्रुव सिंह की सुरक्षा में तैनात था सिपाही।
मृतक मिश्रिख थाने में 302 के मुलजिम ध्रुव सिंह का बेटा प्रवीण सिंह है। पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर के अनुसार अभी हत्या किए जाने का कोई पुख्ता कारण निकल कर सामने नहीं आया। लखनऊ पुलिस कमिश्नर के अनुसार अभी पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
फिलहाल सिपाही से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।लखनऊ पुलिस ने सीतापुर पुलिस से भी संपर्क किया है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है कि आखिरकार सिपाही ने प्रवीण सिंह की हत्या क्यों की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें