अवैध शराब बनाते 2 लोग गिरफ्तार
260 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव।जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन , में सयुंक्त टीम आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह क्षेत्र 4, पुरवा व थानाअध्यक्ष मौरवा व पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम चित्ताखेड़ा, जनवरनखेड़ा पारा ,में दबिश देते हुए लगभग 260 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 15 कुंतल लहन व 5 भट्टी नस्ट की गई। गिरफ्तार अभियुक्त- दया शंकर पुत्र गजोधर व सुनील पुत्र श्रीकृष्ण को शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर थाना मौरवा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें