हाइवे से पुलिस ने गोवंश लदा डीसीएम पकड़ा 15 गोवंश बरामद
रवि मौर्य
अयोध्या। पटरंगा थाना अंतर्गत हाइवे पुलिस चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मथुरा का पुरवा गांव के समीप मुखबिर की सूचना पर गोवंश से भरा डीसीएम को घेराबंदी करके हाइवे चौकी पुलिस टीम ने पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर तीन बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गौवंश से भरी एक डीसीएम संख्या यूपी 30 टी 5138 जो फैज़ाबाद की तरफ जा रही है।
सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव, उपनिरीक्षक गुलाम रसूल,कांस्टेबल मोनीष अली, कांस्टेबल सगीर अली कांस्टेबल संदीप पाल, कांस्टेबल राम किसुन यादव ने घेराबंदी कर गोवंश से भरा डीसीएम को नेशनल हाइवे पर मथुरा का पुरवा गांव के समीप पकड़ लिया। मौके से डीसीएम में सवार गो तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गए।पुलिस ने गोवंश सहित डीसीएम को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने डीसीएम से 15 गोवंश बरामद किया है।मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी करके डीसीएम को पकड़ लिया गया है।मौके से गाड़ी छोड़ कर गौ तस्कर फरार हो गए हैं।गौ तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें