बिरसा जी की 121 वां शहादत दिवस

अजाक्स, नाजी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में मनाया गया शहादत दिवस

पारसनाथ प्रजापति

सिंगरौली। जिला मुख्यालय वैढ़न बिरसा मुंडा पार्क में आजाक्स, नाजी एवं चितरंगी तहसील के ग्राम बगैया आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में बिरसा मुंडा की 121 वां पुण्यतिथि पर दीप प्रज्वलित करते हुए अजाक्स,नाजी के नेतृत्व में जिला इकाई वैढ़न बिरसा मुंडा पार्क में तो वहीं ग्रामीण अंचल चितरंगी तहसील की ग्राम बगैया में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला सचिव दरोगा सिंह आयाम के नेतृत्व में कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष दल प्रताप सिंह के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

हमें अपनी विरासत एवं कला संस्कृति के साथ जल जंगल जमीन की लड़ाई को जारी रखना होगा..

इस मौके पर क्रांतिकारी महामानव बिरसा मुंडा की शहादत दिवस अजाक्स, नाजी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने बिरसा मुंडा के पद चिन्हों पर चलने की अपील किया वक्ताओं ने यह भी कहा है कि हमें अपनी विरासत एवं कला संस्कृति के साथ जल जंगल जमीन की लड़ाई को जारी रखना होगा बिरसा मुंडाजी को झारखंड में धरती बाबा के नाम से पुकारते हैं और उनका पूजन करते हैं बिरसा जी ने अक्टूबर 1894 में नौजवान नेता के रूप में सभी मुंडाओं को एकत्र कर अंग्रेजों से लगान माफी के लिए आंदोलन किया था 1895 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था हजारीबाग केंद्रीय कारागार में 2 साल के कारावास की सजा दी गई और जेल में उनकी मृत्यु हो गई थी। 

बिरसा मुंडाजी को झारखंड में धरती बाबा के नाम से पुकारते हैं..

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी.पी. चौधरी संभागीय महासचिव,लक्ष्मण सिंह साहब जिलाध्यक्ष, भेसमणि पनिका, राजेश सांवले, सुनीता सांवले, दयाराम अहिरवार, बीके सिंह, लाखन सिंह मरावी, लीलावती सिंह, बुधराम सिंह।विकासखंड चितरंगी में समय लाल सिंह सरपंच कतिरहार,जगदीश सिंह आयाम, रज्जल सिंह पैगाम, मनोज कुमार जायसवाल, शिवप्रसाद सिंह पैगाम, रंग देव सिंह आयाम, वीर सिंह मरकाम, राम सिंह मरकाम, प्रेम सिंह मरकाम, शंकर सिंह पैगाम, रूप सिंह आयाम, राव सिंह आयाम, देव बहादुर सिंह पैगाम, लल्लू सिंह सटोरिया आदि की उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ