वैक्सीन महाअभियान बुधवार को 11420 लोगों को लगा टीका

वैक्सीनेशन केन्द्रों पर उमड़ने लगी लोगों की भीड़, वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

पारसनाथ प्रजापती 

सिंगरौली। वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता दिखने लगी है वैक्सीनेशन महा अभियान के तीसरे दिन बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण कराने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा कई केन्द्रों में वैक्सीन का टोटा हो गया हालांकि बुधवार को 11420 लोगों को वैक्सीन लगी है तो वहीं कई केन्द्रों में लोगों की भीड़ इतनी जमा हो गयी थी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाना भूल गये थे। 

गौरतलब हो कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वैक्सीनेशन विशेष महाअभियान चलाया गया था जहां जिले में कलेक्टर राजीव रंजन मीना के  विशेष देख-रेख रिकार्ड तोड़ 27277 लोगों को टीका लगा था जबकि राज्य शासन ने 22 हजार 700 का लक्ष्य दिया था प्रशासन के इस सक्रियता एवं जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों ने बतौर प्रेरक के रूप में कार्य करते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया और उसी का परिणाम है कि वैक्सीनेशन महाअभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर टीकाकरण कराया वहीं कल मंगलवार को टीकाकरण बंद था। आज बुधवा को फिर से टीकाकरण शुरू हुआ। जहां बैढऩ ब्लाक में 70-71, देवसर में 22-13 व चितरंगी ब्लाक में 2136 व्यक्तियों समेत कुल 11420 व्यक्तियों को वैक्सीन का टीका लगा है। 

कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीन महाअभियान के तर्ज पर टीकाकरण का कार्य चलता रहेगा बुधवार को टीकाकरण केन्द्र डीडीआरसी समेत अन्य केन्द्रों में सुबह व दोपहर बाद वैक्सीन का टीका लगवाने का हुजूम उमड़ पड़ा था जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे जबकि निजी सुरक्षा कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी लोगों को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क लगाने की समझाईश दे रहे थे लेकिन उनकी समझाईश लोगों को नागवार भी लग रही थी।  

टीकाकरण जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ.राहुल सिंह ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि कल गुरूवार को शहरी क्षेत्र के करीब आधा दर्जन केन्द्रों पर ही वैक्सीन का टीका लगेगा वैक्सीन कल दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय कोविड वैक्सीन स्टोर में पहुंचेगी और दोपहर 1 बजे से  लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू होगा डाॅ.राहुल ने अपील किया है कि निर्धारित वैक्सीन केन्द्रों पर टीकाकरण कराने वाले लोग गुरूवार की दोपहर 1 बजे पहुंचे।

टिप्पणियाँ